Banda News: मध्यप्रदेश के सतना जिले का निवासी और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश फैजान बुधवार देर रात पुलिस की गोली से घायल हो गया। फैजान पर गोवध और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं। बांदा पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी। आखिरकार मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया।
घटना बुधवार देर रात की है, जब पुलिस टीम गौरिहार-छतरपुर रोड स्थित आलमखोड़ इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार पुलिस को देखकर भागने लगी। शक के आधार पर पुलिस ने कार का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख कार सवार बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो फैजान के पैर में जा लगी। घायल हालत में उसे मौके पर ही दबोच लिया गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
एएसपी शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मटौंध थाने के एसओ संदीप कुमार और एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। कार को रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाश भागने लगा और फायरिंग कर दी। पुलिस की सटीक जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हुआ।
पुलिस के अनुसार, फैजान के खिलाफ न सिर्फ बांदा में बल्कि मध्यप्रदेश के सतना, शहडोल, अनूपपुर और छतरपुर जिलों में भी गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गोवध और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के आधार पर उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है।
एसपी पलाश बंसल ने इस सफल कार्रवाई पर संयुक्त टीम की सराहना की और टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में कानून का खौफ बना रहेगा। फिलहाल फैजान का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Author: Shivam Verma
Description