Punjab News: पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के सिंहवाला गांव में बीती रात एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
यह घटना लांबी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव सिंहवाला में हुई। फैक्ट्री स्थानीय व्यक्ति तरसेम सिंह की बताई जा रही है। हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई मजदूर वहीं फैक्ट्री परिसर में ही सो रहे थे।
आधी रात को गूंजा जोरदार धमाका
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने जानकारी दी कि यह धमाका रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच हुआ। उन्होंने बताया, “धमाके की खबर मिलते ही हमारी टीमें मौके पर पहुंच गईं। अब तक मलबे से पांच शव निकाले जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।”
धमाका इतना भीषण था कि फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई। धमाके के बाद मची अफरातफरी में कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें बाहर निकालने में फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घायलों को बठिंडा एम्स रेफर किया गया
घायलों को पहले नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल लोगों को बठिंडा स्थित एम्स रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
विस्फोट का कारण पता लगाने में जुटी टीमें
फैक्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ, इसका अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि फैक्ट्री में तैयार पटाखों और निर्माण सामग्री की बड़ी मात्रा मौजूद थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिल चौधरी ने बताया, “धमाके के समय कुछ कर्मचारी पटाखों की पैकेजिंग कर रहे थे, जबकि कुछ सो रहे थे। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि विस्फोट शायद पटाखों में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की वजह से हुआ। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है और पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।”
ठेकेदार फरार, तलाश जारी
घटना के बाद से फैक्ट्री का ठेकेदार फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री के चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया था और लोग चीख-पुकार करते हुए जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।

Author: Shivam Verma
Description