Jhansi News: झांसी जिले के गरौठा तहसील अंतर्गत ककरवई थाना क्षेत्र के ग्राम धमनोडं में गुरुवार रात एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गांव की 17 वर्षीय किशोरी वर्षा, पुत्री दशरथ अहिरवार, ने अपने ही कच्चे मकान के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतका के परिवार में मातम का माहौल है।
रात के अंधेरे में छत से लटकी
जानकारी के अनुसार, वर्षा ने रात के समय घर के अंदर बनी म्यारी (लकड़ी की छड़) से रस्सी बांधकर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। परिवार के अन्य सदस्य जब शुक्रवार सुबह जागे, तो वर्षा को इस हालत में देखकर स्तब्ध रह गए। जैसे ही यह दुखद खबर गांव में फैली, हर कोई स्तब्ध रह गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद उपनिरीक्षक हरनाम सिंह व अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले परिजनों और गांव के अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद विधिवत पंचनामा भरवाकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया गया।
पुलिस फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, जिससे कि यह कदम उठाने की मजबूरी बनी हो। पुलिस परिजनों, पड़ोसियों और जान-पहचान के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असली वजह सामने लाई जा सके। घटना के बाद से परिजन शोक में डूबे हुए हैं। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Author: Shivam Verma
Description