Bulandshahr News: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर झोझा गांव से एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। मृतका की पहचान अंजुम पुत्री शमशेर निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है, जिसकी शादी सात माह पहले 27 अक्टूबर 2024 को सारिक पुत्र अकबर निवासी अकबरपुर झोझा से हुई थी। अब अंजुम की मौत को लेकर उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी (सीओ) पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतका अंजुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
शादी में खर्च हुए थे लाखों, फिर भी नहीं रुकी दहेज की मांग
परिजनों के अनुसार, अंजुम की शादी में करीब 8-10 लाख रुपये खर्च किए गए थे। बावजूद इसके, ससुराल पक्ष शादी में मिले दान-दहेज से संतुष्ट नहीं था। अंजुम के भाई शमशाद ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार किए जा रहे थे। आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था।
मौत को बताया गया आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही अंजुम के मायके वाले गाजियाबाद से अकबरपुर झोझा पहुंचे। उन्होंने देखा कि अंजुम का शव संदिग्ध हालत में लटका हुआ था। शमशाद का कहना है कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे फांसी पर लटकाकर मार डाला।
पांच लोगों पर एफआईआर, कोई गिरफ्तारी नहीं
शिकायत के आधार पर गुलावठी पुलिस ने मृतका के पति सारिक, ससुर अकबर, सास इस्लामन, जेठ शहाबुद्दीन और ननद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 80(2), 85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूतों को इकट्ठा किया है, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Author: Shivam Verma
Description