Jaunpur News: जिले में रविवार की रात अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा इस कदर कसता दिखा कि महज कुछ घंटों के भीतर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई और तीन कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान का हिस्सा है।
खेतासराय: मनीष यादव मुठभेड़ में घायल
रविवार देर रात खेतासराय थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई। रोकने पर उस व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसकी पहचान बहरीपुर निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से .315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। जांच में सामने आया है कि मनीष यादव पर लूट और आर्म्स एक्ट समेत चार गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
जलालपुर: किशन सरोज उर्फ भोथू गिरफ्तार
इसी रात, दूसरी मुठभेड़ जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई। यहां हाईवे पर चेकिंग के दौरान किशन सरोज उर्फ भोथू नामक युवक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की और इस दौरान फायरिंग भी की। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल मिली। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, किशन पर गैंगस्टर एक्ट, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के सात मुकदमे दर्ज हैं।
लाइन बाजार: कल्लू कंकाली मुठभेड़ के बाद दबोचा गया
तीसरी मुठभेड़ लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास हुई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। संदिग्ध को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने भी फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली के रूप में हुई है, जो खेतासराय का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से .32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और 660 रुपये नकद बरामद किए। आरोपी पर गोवध, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कुल छह मामले दर्ज हैं।
पुलिस का अभियान जारी
तीनों मुठभेड़ों में घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जा रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description