Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता राम अवतार सिंह के 21 वर्षीय इकलौते बेटे ने सोमवार रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली चलाई। घटना के समय घर पर कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी, मोहल्ले में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से रिवाल्वर, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद कर जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से छानबीन कर रही है, हालांकि अभी तक इस कदम के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।
घर में अकेला था अश्विनी, लौटे तो खुला राज
बसपा नेता राम अवतार सिंह अमरोहा के नया गांव खंडसाल कलां के रहने वाले हैं, लेकिन वह पिछले तीन दशकों से परिवार सहित आवास विकास प्रथम कॉलोनी में रह रहे हैं। उनका बेटा अश्विनी चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में छुट्टियों में बहन शिवानी के साथ दिल्ली से घर आया था।
घटना के दिन राम अवतार सिंह अपनी पत्नी किरन लता, बेटी शिवानी और भतीजे लवकेश के साथ दवा लेने मेरठ गए हुए थे। अश्विनी घर पर अकेला था। देर रात जब परिवार लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दस्तक देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला।
घर में प्रवेश करने के बाद जब शिवानी किसी काम से पहली मंजिल पर पहुंची, तो उसका सामना एक दिल दहला देने वाले दृश्य से हुआ। अश्विनी का खून से सना शव कमरे में पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था। पास में ही लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी हुई थी। यह दृश्य देख शिवानी चीख पड़ी, जिसके बाद बाकी परिजन भी वहां पहुंच गए।
पुलिस जांच में जुटी, गहनता से छानबीन जारी
घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी शक्ति सिंह, इंस्पेक्टर पंकज तोमर और एएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस द्वारा मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच की जा रही है ताकि किसी सुराग का पता चल सके।
परिजनों के अनुसार अश्विनी ने कभी भी मानसिक तनाव की बात नहीं की थी और न ही किसी तरह की परेशानी का संकेत दिया था। परिवार इस हादसे से पूरी तरह टूट चुका है और गहरे सदमे में है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और पारिवारिक स्थिति
राम अवतार सिंह बसपा में लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में निजी शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। वह अमरोहा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी के पद पर हैं। उनकी पत्नी किरन लता, बेटी शिवानी और बेटा अश्विनी—यह तीन सदस्यीय परिवार, आम तौर पर एक शांत और सम्मानजनक जीवन जीता रहा है।
अश्विनी का इस प्रकार अचानक आत्मघाती कदम उठाना, न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक गहरा झटका बन गया है। मोहल्ले के लोग भी इस घटना से बेहद आहत हैं, क्योंकि अश्विनी को सभी एक शांत और पढ़ाकू युवक के रूप में जानते थे।
सवाल अनसुलझे, पुलिस के जवाबों का इंतज़ार
फिलहाल पुलिस इस संवेदनशील मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पुलिस तकनीकी सबूतों और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Author: Shivam Verma
Description