Amethi News: अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठौरा गांव के पास हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण तेल लूटने के लिए उमड़ पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार में होने के कारण वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और टैंकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरे रिफाइंड ऑयल का रिसाव शुरू हो गया, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में डिब्बे, बाल्टी और अन्य बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल भरना शुरू कर दिया।
इस अफरा-तफरी के बीच टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान रामराज पुत्र राम मिलन, निवासी बहादुरपुर, हैदरगढ़, जिला बाराबंकी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर कमरौली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर भिजवाया।
थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश कुमार ने बताया कि घायल चालक का इलाज जारी है और अब उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण मौके पर तेल भरने लगे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल मौके पर यातायात सामान्य बना हुआ है और टैंकर को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और टैंकर के मालिक तथा परिवहन कंपनी को भी सूचित किया गया है।

Author: Shivam Verma
Description