Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत देवा रोड स्थित समर्पण हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट, जैनाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रायबरेली निवासी शुभम जयसवाल, जो बी.फार्मा फोर्थ ईयर का छात्र था, ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि शुभम फीस न भर पाने की वजह से लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
छात्र का आत्मसम्मान टूटा, मौत को गले लगाया
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि अकाउंट सेक्शन के कर्मचारी फैज अहमद द्वारा बार-बार शुभम को फीस के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार समझाने के बाद भी जब राहत नहीं मिली तो आज सुबह शुभम ने अपने आत्मसम्मान को टूटता महसूस किया और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची, प्रबंधन नदारद
घटना की जानकारी मिलते ही चिनहट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, कॉलेज और अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार लोग घटना के बाद से ही मौके से गायब हो गए। इससे गुस्साए छात्रों ने अस्पताल और कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बिना परिवार की मौजूदगी के शव पुलिस ने कब्जे में लिया
सबसे दुखद बात ये रही कि शुभम के परिजन मौके पर नहीं पहुंच सके और पुलिस ने बिना परिजनों की मौजूदगी में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे छात्रों में और भी ज्यादा नाराज़गी देखने को मिली।
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों से आए गरीब छात्रों को कॉलेजों द्वारा फीस के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वो अपने भविष्य की जगह मौत को चुनने पर मजबूर हो रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description