Barabanki News: शनिवार सुबह बाराबंकी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक मरीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया। तेज आवाज, और धुआं देखकर वार्ड में मौजूद मरीजों और तीमारदारों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि अस्पताल कर्मियों की तत्परता से समय रहते उसे बुझा लिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल से जुड़ी है, जो शनिवार की सुबह बाइक से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।
इलाज के दौरान अचानक अवनीश की जेब में रखा मोबाइल फोन धुआं छोड़ने लगा और कुछ ही पलों में तेज आवाज के साथ फट गया। मोबाइल में आग लगते ही आसपास मौजूद मरीज, तीमारदार और स्टाफ घबरा गए और अफरातफरी का माहौल बन गया। वार्ड में मौजूद कुछ मरीज अपनी जान बचाने के लिए वार्ड से बाहर की ओर दौड़ने लगे।
अस्पताल कर्मचारियों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत फायर सिलेंडर का उपयोग कर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जो कि राहत की बात रही। हालांकि, मोबाइल पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोबाइल मोटोरोला कंपनी का बताया जा रहा है और ऐसा अनुमान है कि बाइक दुर्घटना में पहले ही मोबाइल को नुकसान पहुंचा था। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल डिवाइस के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे विस्फोट हुआ।
अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया कि मोबाइल फटने की घटना चिंताजनक जरूर है, लेकिन कर्मचारियों ने स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया, जिससे किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई।

Author: Shivam Verma
Description