Aligarh News: अलीगढ़ जनपद में स्थित ‘दाऊद खां रेलवे स्टेशन’ का नाम अब जल्द ही इतिहास में दर्ज एक महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। सांसद ने प्रस्तावित नाम ‘महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन’ सुझाया है।
सांसद गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलीगढ़ में स्थित दाऊद खां स्टेशन का कोई ऐतिहासिक या सामाजिक महत्व नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नाम से किसी विशेष समुदाय या क्षेत्रीय इतिहास का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दाऊद खां नाम पर सवाल खड़े करते हुए इसे आपत्तिजनक और देशविरोधी छवि से जोड़ते हुए इसे हटाने की आवश्यकता जताई।
“अपराध से जुड़ा नाम रखना उचित नहीं”
सांसद गौतम ने अपने बयान में कहा, “हमारे अलीगढ़ में दाऊद खां नाम का रेलवे स्टेशन है। इसका न तो कोई इतिहास है, न ही पास में किसी मुस्लिम बस्ती का इससे कोई वास्ता है। दाऊद खां नाम देश में एक कुख्यात अपराधी से जुड़ा हुआ है, जिसने देश को नुकसान पहुंचाया और जिसके नाम से आज भी लोग डरते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि यह नाम समाज में गलत संदेश देता है, और यह उचित नहीं कि ऐसे नाम से स्टेशन की पहचान बनी रहे।
“महाराणा प्रताप देश के सच्चे वीर थे”
सांसद ने सुझाव दिया कि स्टेशन का नाम ‘महाराणा प्रताप’ के नाम पर रखा जाए। उनका कहना है कि महाराणा प्रताप ने देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया और अपने जीवन में कभी भी विदेशी सत्ता के आगे नहीं झुके। ऐसे वीर पुरुष के नाम से स्टेशन का नामकरण करने से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
“हम चाहते हैं कि इस स्टेशन का नाम हमारे देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी के नाम पर हो। मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। मुझे उम्मीद है कि वह इस मांग को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।” सांसद ने रेल मंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे देश की रेल व्यवस्था को एक नई दिशा देने में सफल रहे हैं और ऐसे में यह नाम परिवर्तन भी एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description