Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » अलीगढ़ » Aligarh News: दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर होगा ‘महाराणा प्रताप स्टेशन’, सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Aligarh News: दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर होगा ‘महाराणा प्रताप स्टेशन’, सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Dawood Khan Railway Station will be renamed as 'Maharana Pratap Station'
Facebook
X
WhatsApp

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद में स्थित ‘दाऊद खां रेलवे स्टेशन’ का नाम अब जल्द ही इतिहास में दर्ज एक महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। सांसद ने प्रस्तावित नाम ‘महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन’ सुझाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांसद गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलीगढ़ में स्थित दाऊद खां स्टेशन का कोई ऐतिहासिक या सामाजिक महत्व नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नाम से किसी विशेष समुदाय या क्षेत्रीय इतिहास का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दाऊद खां नाम पर सवाल खड़े करते हुए इसे आपत्तिजनक और देशविरोधी छवि से जोड़ते हुए इसे हटाने की आवश्यकता जताई।

“अपराध से जुड़ा नाम रखना उचित नहीं”

सांसद गौतम ने अपने बयान में कहा, “हमारे अलीगढ़ में दाऊद खां नाम का रेलवे स्टेशन है। इसका न तो कोई इतिहास है, न ही पास में किसी मुस्लिम बस्ती का इससे कोई वास्ता है। दाऊद खां नाम देश में एक कुख्यात अपराधी से जुड़ा हुआ है, जिसने देश को नुकसान पहुंचाया और जिसके नाम से आज भी लोग डरते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि यह नाम समाज में गलत संदेश देता है, और यह उचित नहीं कि ऐसे नाम से स्टेशन की पहचान बनी रहे।

“महाराणा प्रताप देश के सच्चे वीर थे”

सांसद ने सुझाव दिया कि स्टेशन का नाम ‘महाराणा प्रताप’ के नाम पर रखा जाए। उनका कहना है कि महाराणा प्रताप ने देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया और अपने जीवन में कभी भी विदेशी सत्ता के आगे नहीं झुके। ऐसे वीर पुरुष के नाम से स्टेशन का नामकरण करने से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

“हम चाहते हैं कि इस स्टेशन का नाम हमारे देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी के नाम पर हो। मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। मुझे उम्मीद है कि वह इस मांग को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।” सांसद ने रेल मंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे देश की रेल व्यवस्था को एक नई दिशा देने में सफल रहे हैं और ऐसे में यह नाम परिवर्तन भी एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जाएगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें