Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की बुनियाद और विश्वास दोनों को हिला कर रख दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 18 साल पुराने वैवाहिक रिश्ते का खौफनाक अंत कर दिया। महिला ने अपने पति को पहले जहर देकर मारा और फिर शव को राप्ती नदी में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो। हत्या को छिपाने के लिए महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी। लेकिन सच्चाई ज्यादा दिन छुप न सकी और पुलिस पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया।
दिल्ली की संगीता और नजरगढ़वा के कन्नन की कहानी
यह मामला ढेबरुवा थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव का है। गांव के रहने वाले कन्नन ने लगभग 18 साल पहले दिल्ली की रहने वाली संगीता से विवाह किया था। दोनों गांव में अलग घर में रहते थे और उनका पारिवारिक जीवन सामान्य चल रहा था। लेकिन दो साल पहले सब कुछ बदल गया, जब संगीता दिल्ली जाने के दौरान बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला से रास्ते में मिली। वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नंबरों का आदान-प्रदान हुआ।
धीरे-धीरे संगीता और अनिल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। अनिल अक्सर नजरगढ़वा गांव आने लगा और संगीता से मुलाकात करता रहा। गांववालों की आंखों में धूल झोंकने के लिए संगीता ने अनिल को अपना बुआ का लड़का बताकर परिचय कराया, जिससे किसी को उन दोनों पर शक न हो।
गायब हुआ कन्नन, फिर सामने आया हत्या का सच
2 जून 2025 को अचानक कन्नन लापता हो गया। तीन दिन बाद, 5 जून को संगीता ने ढेबरुवा थाने में जाकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान कन्नन के भाई बाबूलाल ने कुछ जानकारी इकट्ठा की और पुलिस को बताया कि 2 जून को कन्नन और संगीता दोनों को गांव से साथ निकलते हुए देखा गया था।
बाबूलाल की इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संगीता से सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार संगीता ने सच स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर पहले पति को जहरीला पदार्थ पिलाया और फिर बलरामपुर जिले में स्थित राप्ती नदी के पुल से नीचे फेंक दिया।
नदी में मिला कंकाल, परिजनों ने की पहचान
संगीता की निशानदेही पर जब पुलिस बलरामपुर जिले की राप्ती नदी के पास पहुंची, तो वहां से एक कंकाल बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी पहचान कन्नन के रूप में की। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले को हत्या की धारा में दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सुजीत राय ने बताया कि 5 जून को गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच में यह सामने आया कि संगीता का किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम संबंध है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और घटनास्थल की जानकारी दी। 10 जून को पुलिस ने बताए गए स्थान से कन्नन का कंकाल बरामद किया, जिसकी पुष्टि परिजनों द्वारा की गई। दोनों आरोपियों – संगीता और अनिल – को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description