Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के जहांगीरपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (SHO) शिव कुमार सैनी की सर्विस पिस्टल के साथ एक युवक द्वारा बनाई गई दबंगई भरी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस गंभीर मामले में पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SHO शिव कुमार सैनी को लाइनहाजिर कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
बातचीत के अंदाज में कहें तो यह मामला यारी-दोस्ती से शुरू हुआ लेकिन अंत तक पहुंचते-पहुंचते SHO की कुर्सी पर बन आया। वायरल वीडियो में युवक कभी इंस्पेक्टर की सर्विस पिस्टल को कमर में खोंसते नजर आता है, तो कभी उसे फिल्मी अंदाज में तानते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, दूसरी वीडियो में वह वर्दी पहने इंस्पेक्टर सैनी के गले में हाथ डालकर एकदम अपनापन जताता नजर आता है।
वीडियो में इस्तेमाल किए गए गाने भी युवक की दबंगई को और उभारते हैं। खास बात यह है कि वीडियो में यह तक दावा किया जा रहा है कि युवक किसी मंत्री का नहीं बल्कि कोतवाल साहब के “बड़े भाई” जैसा है और उसका पूरा संरक्षण उन्हीं से है।
वीडियो कहां का है?
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो जहांगीरपुर कोतवाली परिसर के एक कमरे में शूट किया गया है। यहां SHO की सर्विस पिस्टल लेकर युवक की रील बनना और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना न केवल विभागीय मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि सुरक्षा मानकों का भी गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है।
SHO लाइनहाजिर, युवक पर होगी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और SHO शिव कुमार सैनी को लाइनहाजिर कर दिया। इसके साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर उस पर भी कार्रवाई के निर्देश खुर्जा क्षेत्राधिकारी (CO) को दे दिए गए हैं।
SSP के इस कदम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य थाना प्रभारियों को भी अनुशासन के प्रति सतर्कता बरतने के संकेत मिले हैं।
कहां चूकी जिम्मेदारी?
इस पूरे घटनाक्रम ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर एक आम युवक को कोतवाली के अंदर SHO की सर्विस पिस्टल तक पहुंच कैसे मिली? क्या यह यारी-दोस्ती का नतीजा था या फिर पुलिस विभाग की लापरवाही? फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
फिलहाल SHO शिव कुमार सैनी को लाइनहाजिर किया जा चुका है और युवक की पहचान के बाद जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को भी आंतरिक सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Author: Shivam Verma
Description