Chandauli News: जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बीती रात थाना सकलडीहा का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी। उनके अचानक थाने पहुंचने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई और सभी अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मुस्तैद हो गए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं की स्थिति और जनशिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाने में आने वाली सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि प्रार्थना पत्रों की जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई पोर्टल और आइजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के त्वरित व प्रभावी निस्तारण पर विशेष बल दिया गया।
एसपी लांग्हे ने महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र कार्रवाई करने, चोरी व नकबजनी की घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण 24 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से करने, तथा वाहन चोरी की घटनाओं वाले स्थानों की पहचान कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर सक्रिय माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को गौकशी, गौ-तस्करी, अवैध शराब निर्माण व तस्करी जैसे गैरकानूनी कार्यों पर निगरानी रखने और इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों की सतत निगरानी तथा जिला बदर किए गए अपराधियों के जिले में पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत गंभीर अपराधों में आरोपियों को शीघ्र न्यायालय से सजा दिलवाने के लिए अभियोजन टीम व मॉनिटरिंग सेल को आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए, ताकि दोषियों को अधिकतम सजा सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान थाने के सभी अधिकारी, दरोगा और सिपाही उपस्थित पाए गए। एसपी द्वारा दिए गए निर्देशों से यह स्पष्ट है कि पुलिस विभाग अब अपराध और अपराधियों के खिलाफ और अधिक सख्त रवैया अपनाने जा रहा है।

Author: Shivam Verma
Description