Banda News: जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली देहात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इनके पास से दो ई-रिक्शा, सात बैटरियां, एक तमंचा, कारतूस और करीब 40 हजार रुपये बरामद किए हैं।
जंगल से हुई गिरफ्तारी की शुरुआत
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जानकारी दी कि सोमवार देर रात कोतवाली देहात थाना पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त रूप से गश्त पर थी। इसी दौरान चहितारा गांव के पास जंगल की ओर से तीन संदिग्ध लोग ई-रिक्शा के साथ आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके एक और साथी ने पास ही के इलाके में दूसरा ई-रिक्शा छुपा रखा है और वहीं पर मौजूद है।
फायरिंग में घायल हुआ चौथा बदमाश
बताए गए स्थान पर जब पुलिस टीम पहुंची तो चौथा आरोपी पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। उसे तुरंत गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार घायल आरोपी की पहचान अखिलेश सिंह निवासी पिस्टा, थाना बिसंडा के रूप में हुई है। वह एक शातिर अपराधी है और हत्या के मामले में सजायाफ्ता भी रह चुका है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार अन्य तीन बदमाशों की पहचान इस प्रकार है:
- रिंकू सिंह, निवासी पिस्टा, थाना बिसंडा
- राकेश सिंह, निवासी पिस्टा, थाना बिसंडा
- उमेश वर्मा, निवासी मूसानगर, ओरन रोड, अतर्रा
पुलिस का कहना है कि ये सभी काफी समय से चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी की बढ़ती वारदातों के पीछे इन्हीं का हाथ था।
ई-रिक्शा चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा
एसपी बंसल ने बताया कि पूछताछ में इन बदमाशों ने बीते 15 जून को अतर्रा, 8 जून को बांदा शहर और 28 मई को कोतवाली देहात क्षेत्र से ई-रिक्शा चुराने की बात कबूली है। बदमाश चालकों को पहले जहरखुरानी का शिकार बनाते थे, फिर बेहोशी की हालत में ई-रिक्शा और रुपये लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो ई-रिक्शा, सात बैटरियां, करीब 40,000 रुपये नकद, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

Author: Shivam Verma
Description