Rampur Nihal Murder Case: रामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या उसकी होने वाली दुल्हन और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। जिस घर में 15 जून को बारात निकलनी थी, वहां उसी दिन जनाजा उठ गया। पूरा गांव स्तब्ध है, और परिवार वालों की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
छह महीने पहले तय हुई थी शादी
रामपुर निवासी 22 वर्षीय निहाल की शादी भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव की रहने वाली गुलफशां के साथ छह माह पहले तय हुई थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। रिश्तेदार आ चुके थे, हल्दी-मेहंदी की रस्में हो चुकी थीं और 15 जून को बारात जानी थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन किसी को यह नहीं मालूम था कि यह खुशी पल भर में मातम में बदल जाएगी।
कॉल आया और फिर हुआ अपहरण
शादी से एक दिन पहले, यानी 14 जून को निहाल के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गुलफशां का चचेरा भाई बताया और कहा कि कपड़े के नाप के लिए बाजार चलना है। निहाल दो बाइक सवार युवकों के साथ चला गया। इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने निहाल की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन रविवार को, उसी दिन जब निहाल की बारात जानी थी, उसका शव एक सुनसान जंगल से बरामद हुआ। घर में जहां शहनाई बजनी थी, वहां चीख-पुकार और मातम छा गया।
दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक की सुई दुल्हन गुलफशां पर घूमती नजर आई। सीसीटीवी फुटेज में वह बाइक साफ दिख रही थी जिस पर निहाल गया था। दोनों बाइक सवारों ने चेहरे ढक रखे थे — एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने गमछा बांधा हुआ था। लेकिन बाइक का नंबर फुटेज में साफ दिखाई दे गया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने हर किसी को चौंका दिया। गुलफशां का किसी और से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी की रस्में निभा रही गुलफशां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर निहाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों ने निहाल को कपड़े का नाप दिलाने के बहाने बुलवाया और सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर दी।
माता-पिता की आंखों के सामने कफन में लिपटा बेटा
जिस दिन निहाल के सिर पर सेहरा सजना था, उसी दिन उसकी लाश कफन में लिपटी घर पहुंची। बेटे की लाश देखकर मां-बाप बेसुध हो गए। रिश्तेदारों और गांव वालों की आंखें नम थीं। कोई भी इस दर्दनाक सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि जिस लड़की से निहाल शादी करने वाला था, उसी ने उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है और गुलफशां को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे प्रेम-प्रसंग ही मुख्य वजह था। फिलहाल, पूरे गांव में इस सनसनीखेज वारदात को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।

Author: Shivam Verma
Description