Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » Rampur Nihal Murder Case: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दुल्हन ने ही रचा दूल्हे की हत्या का खेल

Rampur Nihal Murder Case: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दुल्हन ने ही रचा दूल्हे की हत्या का खेल

The bride herself planned to murder the groom
Facebook
X
WhatsApp

Rampur Nihal Murder Case: रामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या उसकी होने वाली दुल्हन और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। जिस घर में 15 जून को बारात निकलनी थी, वहां उसी दिन जनाजा उठ गया। पूरा गांव स्तब्ध है, और परिवार वालों की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छह महीने पहले तय हुई थी शादी

रामपुर निवासी 22 वर्षीय निहाल की शादी भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव की रहने वाली गुलफशां के साथ छह माह पहले तय हुई थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। रिश्तेदार आ चुके थे, हल्दी-मेहंदी की रस्में हो चुकी थीं और 15 जून को बारात जानी थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन किसी को यह नहीं मालूम था कि यह खुशी पल भर में मातम में बदल जाएगी।

कॉल आया और फिर हुआ अपहरण

शादी से एक दिन पहले, यानी 14 जून को निहाल के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गुलफशां का चचेरा भाई बताया और कहा कि कपड़े के नाप के लिए बाजार चलना है। निहाल दो बाइक सवार युवकों के साथ चला गया। इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने निहाल की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन रविवार को, उसी दिन जब निहाल की बारात जानी थी, उसका शव एक सुनसान जंगल से बरामद हुआ। घर में जहां शहनाई बजनी थी, वहां चीख-पुकार और मातम छा गया।

दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक की सुई दुल्हन गुलफशां पर घूमती नजर आई। सीसीटीवी फुटेज में वह बाइक साफ दिख रही थी जिस पर निहाल गया था। दोनों बाइक सवारों ने चेहरे ढक रखे थे — एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने गमछा बांधा हुआ था। लेकिन बाइक का नंबर फुटेज में साफ दिखाई दे गया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों तक पहुंच बनाई।

पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने हर किसी को चौंका दिया। गुलफशां का किसी और से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी की रस्में निभा रही गुलफशां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर निहाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों ने निहाल को कपड़े का नाप दिलाने के बहाने बुलवाया और सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर दी।

माता-पिता की आंखों के सामने कफन में लिपटा बेटा

जिस दिन निहाल के सिर पर सेहरा सजना था, उसी दिन उसकी लाश कफन में लिपटी घर पहुंची। बेटे की लाश देखकर मां-बाप बेसुध हो गए। रिश्तेदारों और गांव वालों की आंखें नम थीं। कोई भी इस दर्दनाक सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि जिस लड़की से निहाल शादी करने वाला था, उसी ने उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है और गुलफशां को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे प्रेम-प्रसंग ही मुख्य वजह था। फिलहाल, पूरे गांव में इस सनसनीखेज वारदात को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें