Hardoi News: हरदोई शहर में मंगलवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) इंटेलिजेंस टीम की अचानक की गई छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया। टीम ने जीएसटी अधिवक्ता और उनके सहयोगी के दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी और घंटों तक गहन तलाशी अभियान चलाया। यह छापेमारी वित्त मंत्रालय की ओर से हुई कार्रवाई बताई जा रही है।
मोहल्ला शिवपार में पहले सहयोगी के घर पर मारी गई रेड
मंगलवार सुबह, वित्त मंत्रालय के स्टीकर लगी यूपी 78 डीएन 7890 नंबर की इनोवा कार से आई टीम सबसे पहले हरदोई शहर के मोहल्ला शिवपार स्थित एक आवास पर पहुंची। यह मकान एक अधिवक्ता के सहयोगी का बताया जा रहा है। वहां अधिकारियों ने घर की तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए।
फिर आजाद नगर में अधिवक्ता के घर छापा
शिवपार में कार्रवाई के बाद टीम सीधा शहर के आजाद नगर पहुंची, जहां एक जीएसटी अधिवक्ता के घर पर कई घंटे तक छापेमारी की गई। सूत्रों की मानें तो टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और किसी को भी घर के अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। अधिकारियों ने अधिवक्ता से भी पूछताछ की और कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई।
दस्तावेजों के साथ लखनऊ रवाना हुई टीम
करीब चार से पांच घंटे चली इस छापेमारी के बाद सीजीएसटी इंटेलिजेंस की टीम जब्त दस्तावेजों के साथ लखनऊ रवाना हो गई। हालांकि, इस पूरे अभियान को लेकर स्थानीय आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक जानकारी होने से इनकार कर दिया है।
नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का मामला!
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के मामले में की गई है। ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि संबंधित अधिवक्ता या उनके सहयोगी की संलिप्तता माल की फर्जी खरीद दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत फायदा उठाने के मामले में हो सकती है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कार्रवाइयाँ
हरदोई शहर में यह पहली बार नहीं है जब सीजीएसटी विभाग ने कार्रवाई की हो। इससे पहले भी विभाग द्वारा फर्जी जीएसटी बिलिंग व टैक्स चोरी के मामलों में छापेमारी की जा चुकी है। हालांकि इस बार अधिवक्ता स्तर पर की गई कार्रवाई ने शहर के कारोबारी और कानूनी हलकों में हलचल मचा दी है।

Author: Shivam Verma
Description