Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद कस्बे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा नेता और आईएमए बुलंदशहर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल के CNG पंप पर मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने गैस के भुगतान को लेकर एक सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त घटी जब एक लाल रंग की सेंट्रो कार में सवार पांच युवक पंप पर पहुंचे। पंपकर्मी मदन शर्मा ने उनकी गाड़ी में गैस भरने के बाद जब 707 रुपये मांगे, तो कार सवार युवकों ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाद बढ़ा और देखते ही देखते नकाबपोश युवकों ने कार से लाठी-डंडे निकाले और मदन शर्मा पर टूट पड़े।
CCTV में कैद हुई वारदात
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांचों नकाबपोश युवक मिलकर पंपकर्मी को बुरी तरह पीट रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने बेहद बेरहमी से मारपीट की, जिससे पीड़ित कर्मचारी को कई जगह गंभीर चोटें आईं।
पुलिस को दी गई तहरीर, FIR अब तक दर्ज नहीं
घटना के तुरंत बाद घायल पंपकर्मी ने औरंगाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी। डॉ. संजीव अग्रवाल के भाई शिखर अग्रवाल ने बताया कि पिटाई से मदन शर्मा के शरीर पर जगह-जगह गहरे निशान पड़ गए हैं और हाथ-पैर में चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया है।
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हो सकी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच जारी है और नकाबपोश हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय स्तर पर आक्रोश
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों को विचलित कर रहा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि खुलेआम एक व्यस्त क्षेत्र में इस तरह की हिंसक घटना के बाद भी तत्काल सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

Author: Shivam Verma
Description