Chandauli News: जनपद के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भभौरा गांव में मंगलवार को उस समय कोहराम मच गया जब खेत में काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय संदीप यादव पुत्र रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
खेत में काम कर रहे थे संदीप, अचानक गिरा कहर
मंगलवार की दोपहर संदीप यादव अपने खेत में रोज की तरह काम कर रहे थे। मौसम हल्का बदला हुआ था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि अचानक आसमान से मौत यूं टूट पड़ेगी। दोपहर के वक्त अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और संदीप उसकी चपेट में आ गए। बिजली गिरते ही वह मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए और वहीं गिर पड़े।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
जब गांव वालों को घटना की जानकारी हुई तो लोग भागकर खेत की ओर दौड़े। परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। संदीप की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बेटे की लाश देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां-बाप बेसुध हो गए और गांव की हर आंख नम हो उठी।
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चकिया कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर पहलु की छानबीन की जा रही है।
गांव में छाया मातम
संदीप की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। गांव के लोग संदीप के व्यवहार और मेहनती स्वभाव को याद कर भावुक हो उठे। हर कोई इस दुख की घड़ी में यादव परिवार के साथ खड़ा नजर आया। ग्रामीणों ने घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया। अधिकारियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को हर जरूरी सहायता देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराने और अन्य जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।

Author: Shivam Verma
Description