Bareilly News: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से सात हजार रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और बिना नंबर की एक काली रंग की मोटरसाइकिल बरामद की है।
वृद्ध महिला के घर में चोरी से शुरू हुई कार्रवाई
यह मामला गांधीपुरम फेस-2 का है, जहां 15 जून को बदमाशों ने एक वृद्ध महिला, तारावती, के घर में घुसकर नकदी की चोरी की थी। घटना के बाद से ही प्रेमनगर पुलिस लगातार सक्रिय थी और संदिग्धों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में एक काली मोटरसाइकिल पर इलाके में घूम रहे हैं।
पुलिस ने की घेराबंदी, बदमाशों ने चलाई गोली
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपराधियों की पहचान, पुराने मामले भी दर्ज
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जतन पुत्र दिनेश और शिवा पुत्र सूरज के रूप में हुई है, जो बरेली कैंट क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से सात हजार रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और पैशन प्रो मॉडल की एक काली रंग की मोटरसाइकिल (जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी) बरामद की है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चोरी के अलावा दोनों आरोपी और किन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description