Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार की रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई, जिसमें गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली और हाफिजपुर थाना पुलिस की टीमों ने मिलकर एक कुख्यात गोकशी तस्कर को दबोच लिया। इस दौरान बदमाश ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
घटना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पर रहने वाला शातिर बदमाश नूर कुरैशी पहले से ही पुलिस की रडार पर था। आरोपी पर दो और तीन जून की रात को हाफिजपुर थाना क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देने का आरोप है। इस घटना को लेकर हाफिजपुर थाने में गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुकदमे के बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में थी और बुधवार की देर रात हाफिजपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस नूर कुरैशी को घटनास्थल पर लेकर गई, जहां उसने गौकशी की थी। वहां पर टीम सबूतों की बरामदगी के लिए पहुंची थी।
पिस्टल छीनकर की फायरिंग
मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी ने पुलिसकर्मियों की एक चूक का फायदा उठाया और एक पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छीन ली। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी और सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। फायरिंग के बाद नूर कुरैशी मौके से भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ आरोपी
बदमाश के भागने के प्रयास को नाकाम करते हुए गढ़मुक्तेश्वर और हाफिजपुर थानों की पुलिस ने मिलकर चारों ओर से घेराबंदी की। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह वहीं पर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से वह सरकारी पिस्टल, मैगजीन और गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले की जांच और तेज कर दी है।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नूर कुरैशी के खिलाफ पहले से ही हाफिजपुर थाने में गौकशी का मुकदमा दर्ज है। यह आरोपी दो और तीन जून की रात हुई गौकशी की घटना में मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

Author: Shivam Verma
Description