Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ » Meerut News: मेरठ में सेवा बनी जश्न की पहचान, राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Meerut News: मेरठ में सेवा बनी जश्न की पहचान, राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Congress workers donated blood on Rahul Gandhi's birthday
Facebook
X
WhatsApp

Meerut News: राजनीति में जहां अक्सर जन्मदिन के मौके पर केक काटना, फूलों के गुलदस्ते भेंट करना और बड़े-बड़े भाषण देना आम बात होती है, वहीं राहुल गांधी के 54वें जन्मदिवस पर मेरठ महानगर कांग्रेस ने एक नई और सजीव मिसाल पेश की। इस अवसर को केवल खुशी का नहीं, बल्कि सेवा का पर्व बनाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुरुवार की सुबह मेरठ के शास्त्री नगर स्थित जीवांश ब्लड बैंक के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा देखा गया। यह कोई सामान्य राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक ऐसा आयोजन था जिसमें सेवा, समर्पण और संवेदना की झलक दिखाई दी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 54 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया—राहुल गांधी की उम्र के बराबर।

रंजन शर्मा ने कहा, “यह सिर्फ जन्मदिन नहीं है, यह जनसेवा का दिन है। राहुल जी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल है और हम उसी भावना को आगे बढ़ा रहे हैं।”

सेवा के रंग में रंगा शिविर

सुबह से ही शिविर में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्ग नेताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। कोई हाथ में राहुल गांधी की तस्वीर लिए था, तो कोई ‘सेवा ही राजनीति की असली पहचान’ का संदेश लेकर आया था। माहौल पूरी तरह से उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा, “हम राहुल गांधी के विचारों को केवल सुनते नहीं हैं, बल्कि उन्हें अपने जीवन में अपनाते हैं।”

स्वास्थ्य परीक्षण भी रहा केंद्र में

रक्तदान के साथ-साथ इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों की जांच और सामान्य चिकित्सा परामर्श जैसी सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। यह पहल उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रही जो समय या संसाधनों के अभाव में नियमित चेकअप नहीं करा पाते।

राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति

शिविर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर बदरुद्दीन कुरैशी और विशाल वशिष्ठ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की राजनीति भाषणों की नहीं, ज़मीन से जुड़कर सेवा की राजनीति है। कांग्रेस कार्यकर्ता अब नारे नहीं, कर्म से राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं।”

जानिए किन-किन ने किया रक्तदान

रक्तदान करने वालों में शामिल थे:

  • पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला
  • जाहिद अंसारी, विनोद सोनकर, यासर सैफी
  • कमल जायसवाल, अश्वनी गुर्जर, तेजपाल डाबका
  • रोहित पाराशर, संजीव जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार
  • नीरज वर्मा, विशाल माहेश्वरी, अरविंद कुमार
    साथ ही कई अन्य कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस सेवा यज्ञ का हिस्सा बने।

जश्न में संवेदना की भावना

इस कार्यक्रम में प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, अजय त्यागी, रीना शर्मा, अफसा खान, राकेश मिश्रा, राजीव गौड़, धूम सिंह गुर्जर सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इन सभी की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि पार्टी का आधार केवल विचारधारा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना भी है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें