Bareilly News: भीषण गर्मी में बिजली गुल होना किसी आफत से कम नहीं होता, और जब ये परेशानी कई दिनों तक बनी रहे, तो लोगों की दिक्कतें और बढ़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिनों बरेली के मीरगंज तहसील के गांव पैगानगरी में देखने को मिला, जहां 100 केवीए ट्रांसफार्मर के फुंक जाने और 25 केवीए ट्रांसफार्मर की केबल खराब हो जाने से पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी।
बिजली न होने से गांववाले उमस और तपती गर्मी में बेहाल हो गए। बच्चों की पढ़ाई, पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग—हर चीज़ पर असर पड़ा। कुछ लोगों को मीरगंज जाकर मोबाइल चार्ज कराने पड़े, तो वहीं जिनके पास साधन थे, उन्होंने जनरेटर का सहारा लिया। लेकिन मध्यम और गरीब वर्ग के लिए यह बेहद मुश्किल समय था क्योंकि वे पूरी तरह बिजली विभाग पर निर्भर थे।
गांव के लईक अहमद मंसूरी ने इस समस्या की जानकारी मीरगंज के जूनियर इंजीनियर (जेई) को दी। जेई ने तुरंत संज्ञान लेते हुए लाइनमैन की टीम को गांव भेजा और ट्रांसफार्मर व केबल बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। कुछ ही समय में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और आपूर्ति बहाल कर दी गई।
बिजली बहाल होते ही गांव में एक बार फिर से जीवन सामान्य हुआ और लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई। ग्रामीणों ने जेई और बिजली विभाग का दिल से आभार व्यक्त किया।
लईक अहमद मंसूरी ने कहा, “हमने पहली बार जेई साहब से संपर्क किया, और उन्होंने हमारी परेशानी को बहुत गंभीरता से लिया। उन्होंने जिस तेजी से काम करवाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। हम पूरे विभाग का शुक्रिया अदा करते हैं।”
लाइनमैन स्टाफ के अनुसार, ट्रांसफार्मर पूरी तरह से बदल दिया गया है और अब आपूर्ति को स्थायी रूप से सुचारु कर दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे उपकरणों का नियमित रखरखाव किया जाए ताकि भविष्य में फिर ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। रिपोर्ट : लादेन मंसूरी, बरेली

Author: Shivam Verma
Description