Hamirpur News: हमीरपुर जनपद के मुस्करा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी भिटारी से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर आए नवोदय विद्यालय के 13 वर्षीय छात्र नैतिक ने सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवा दी क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल में गेम खेलने से मना कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, नैतिक सोमवार की शाम अपने मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेल रहा था। उसी दौरान उसकी मां ने उससे कहा कि गेम छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दे। मां की ये बात नैतिक को बहुत बुरी लगी। वह बाहर से शांत रहा, लेकिन अंदर ही अंदर बहुत परेशान हो गया।
अगले दिन जब घर के सभी सदस्य खेत में काम करने चले गए, तब नैतिक ने अकेलेपन में वह कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उसने घर में रखी जहरीले कीटनाशक की गोलियां खा लीं।
जब नैतिक के दादा पृथ्वीराज खेत से घर लौटे तो उन्होंने उसे अजीब हालत में तड़पता देखा। घबराकर उन्होंने तुरंत अपने बेटे मनोज राजपूत को बुलाया। परिजन नैतिक को मुस्करा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले गए, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई।
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद नैतिक को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने झांसी के लिए रेफर कर दिया। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था—झांसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में नैतिक ने दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट– प्रतीक तिवारी

Author: Shivam Verma
Description