Chandauli News: जनपद चंदौली में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में योग कार्यक्रमों की धूम रही। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य क्षेत्रों तक योग को लेकर व्यापक उत्साह और भागीदारी देखने को मिली। मुख्य कार्यक्रम महेंद्र टेक्निकल कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ के साथ राज्यसभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी भी मंच पर मौजूद रहे। मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा, “योग न केवल भारत की प्राचीन परंपरा है, बल्कि यह शरीर और मन को स्वस्थ रखने का प्रभावी साधन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, जिससे भारत की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर सम्मान मिला है। योग आज के समय में लोगों के लिए एक अचूक हथियार है, जो उन्हें स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक साथ योगाभ्यास कर इसके महत्व को समझा और जीवन में इसे अपनाने का संकल्प लिया।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने योग दिवस को ‘पुनीत दिवस’ बताते हुए कहा, “21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाना भारत के लिए गर्व की बात है। आज पूरा विश्व योग की ओर आकर्षित हो रहा है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। देश-विदेश के नागरिक मोदी जी का आभार प्रकट कर रहे हैं।”
इसी श्रृंखला में चंदौली के दिन दयाल उपाध्याय उद्यान, पड़ाव में भी एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और मुगलसराय विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां भी जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक योग किया।
सभी प्रतिभागियों ने योग को अपने जीवन में अपनाने की बात कही और कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है। चंदौली जिले में योग दिवस को लेकर जोश, उत्साह और लोगों की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल और सार्थक बना दिया।

Author: Shivam Verma
Description