Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की अल सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के अंतर्गत लोलर चुआ लौवारी छलका के समीप घटित हुआ।
मृतक की पहचान नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी बबून्दर के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि सुजीत बीती रात किसी जरूरी काम से चकिया गया था और देर रात वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था।
देर रात घर नहीं लौटा, परिजनों को हुआ शक
सुजीत जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन्होंने उसे फोन करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन मोबाइल नेटवर्क से बाहर था या बंद आ रहा था। ऐसे में परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी।
सोमवार की सुबह जब कुछ राहगीर उस रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्होंने सड़क किनारे एक युवक को मृत अवस्था में देखा। मौके की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत चंद्रप्रभा पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर जाकर युवक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में की। घटनास्थल पर उसकी बाइक कुछ दूरी पर गिरी हुई थी, जबकि शव थोड़ी दूर पर पड़ा था।
हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल हादसे के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ सकी है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि सुजीत बाइक से खुद असंतुलित होकर गिरा या फिर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सुजीत की मौत की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना पाते ही परिजन भी पुलिस चौकी पहुंचे। जैसे ही उन्होंने सुजीत का शव देखा, परिवार के लोग सदमे में डूब गए और बिलख-बिलख कर रोने लगे। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। पूरे अमृतपुर गांव में मातम छाया हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद नौगढ़ थाने के निरीक्षक रमेश यादव भी मामले की निगरानी में जुट गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Author: Shivam Verma
Description