Meerut News: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस और अवैध असलहा तस्करों के बीच आमना-सामना हो गया। हर्रा चौकी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बा हर्रा निवासी अमन और उसका पिता हशमत भारी मात्रा में असलहों की डिलीवरी देने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू कर दी।
डेयरी से मिली शुरुआत
पुलिस ने अमन के घर पर दबिश दी, जहां वह घर की डेयरी में बैठा मिला। पुलिस को देखते ही अमन और उसका पिता हशमत भागने लगे। पुलिस ने अमन को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि हशमत भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। अमन की तलाशी में एक पिस्टल .32 बोर, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए।
घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
अमन की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो वहां से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा मिला। इनमें एक देशी बंदूक 12 बोर (4 फीट लंबी), एक आधी बंदूक (2 फीट लंबी), 13 जिंदा कारतूस 12 बोर और 3 कारतूस 315 बोर शामिल थे। इस बरामदगी से पुलिस भी हैरान रह गई।
खंडहर में छुपाया था और भी असलहा
पूछताछ के दौरान अमन ने पुलिस को बताया कि एक और तमंचा 315 बोर उसने जोड़ाप्यायू-सरूरपुर मार्ग के पास एक खंडहर में छुपा रखा है। पुलिस अमन को लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची। वहां, जैसे ही अमन ने झाड़ियों में छिपा तमंचा निकाला, उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अमन के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घायल अमन को तत्काल सीएचसी सरूरपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं, अमन का फरार पिता हशमत अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सुभाष, विवेक प्रताप सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार व अन्य कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस की इस मुस्तैदी से इलाके में फैले हथियारों के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

Author: Shivam Verma
Description