Gorakhpur News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 जून से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रही हैं। उनके इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। राष्ट्रपति 30 जून को गोरखपुर पहुंचेंगी और 1 जुलाई को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, जहां लगभग पांच हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।
इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति करीब 31 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय करेंगी, जिसको देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि इस दौरान लगभग चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आठ एसपी, 13 एएसपी, 35 सीओ और 35 थानेदारों के कंधों पर होगी। इसके साथ ही 70 इंस्पेक्टर, 442 दरोगा, 2455 हेड कांस्टेबल, 40 महिला दरोगा और 220 महिला सिपाही भी ड्यूटी पर रहेंगे।
यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए 13 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 50 ट्रैफिक दरोगा, 145 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल और 263 ट्रैफिक कांस्टेबल भी तैनात किए जाएंगे। वहीं, दो पीएसी कंपनियां, एटीएस की दो टीमें, एलआईयू के 7 इंस्पेक्टर, 36 दरोगा, 19 महिला दरोगा, 44 हेड कांस्टेबल और 43 महिला कांस्टेबल भी तैनात की जाएंगी।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि दूसरे जिलों से आने वाले फोर्स के ठहरने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। साथ ही कार्यक्रम स्थल और मार्ग दोनों के लिए अलग-अलग सुरक्षा प्लान बनाए गए हैं।
एम्स गोरखपुर में पहले दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी
राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान गोरखपुर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगी, जहां वे मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी। इस दीक्षांत समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। जिन छात्रों को मेडल दिया जाएगा, उनके नाम तय कर दिए गए हैं।
एम्स मीडिया प्रभारी डॉ. अरुप मोहंती के अनुसार, मेडल देश की महान विभूतियों के नाम पर दिए जाएंगे ताकि छात्र उनके योगदान से प्रेरित हो सकें। समारोह में मेडल पाने वाले प्रमुख छात्रों में शामिल हैं:
- कार्तिक अरोरा – इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल और चरक गोल्ड मेडल
- मानस पंत – सुश्रुत गोल्ड मेडल
- आजमी अमीन अयाज – डॉ. केसी चौधरी गोल्ड मेडल
- प्रीति यादव – डॉ. वीएन शिरोडकर गोल्ड मेडल
- आदित्य पांडेय – डॉ. सुशीला नैयर गोल्ड मेडल
- सौम्या पांडेय और वैभव शर्मा – गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता
इन मेडल्स को देने से पहले छात्रों को इन महान शख्सियतों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वे न सिर्फ अकादमिक रूप से बल्कि नैतिक रूप से भी प्रेरणा ले सकें।
एम्स में लगेगा विशेष ब्रॉशर
डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि एक विशेष ब्रॉशर तैयार किया गया है, जिसमें पहले बैच के छात्रों, गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ताओं और समारोह से जुड़ी अन्य जानकारियां होंगी। यह ब्रॉशर हमेशा के लिए एम्स की दीवारों पर लगाया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी जानकारी मिल सके।
राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर गोरखपुर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। शहर में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारु बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description