Chandauli News: डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) रेल मंडल आने वाले दिनों में विकास की एक नई कहानी लिखने को तैयार है। इस विकास की नींव रखने जा रहे हैं वो दस सांसद, जो इस मंडल क्षेत्र से जुड़े हैं और अब एक साथ मिलकर रेलवे सुविधाओं के विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाने जा रहे हैं।
इस सिलसिले में 27 जून को डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई है, जिसमें ये सभी सांसद हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मंडल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में रेलवे संबंधी विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सांसदों ने सौंपी विकास कार्यों की प्राथमिक सूची
बैठक से पहले डीडीयू मंडल प्रशासन ने संबंधित सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक रेलवे विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे थे। इन प्रस्तावों में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नई रेल लाइनों का निर्माण, ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।
अब इन सभी सुझावों पर 27 जून को बैठक में विस्तार से विचार किया जाएगा। उद्देश्य यही है कि एक सर्वसम्मत और प्रभावी विकास योजना को अंतिम रूप दिया जाए, जो पूरे मंडल क्षेत्र की ज़रूरतों को ध्यान में रखे।
डीडीयू मंडल—एक बड़ा और ज़रूरी रेल क्षेत्र
डीडीयू रेल मंडल सिर्फ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह बिहार और झारखंड के कई अहम इलाकों तक फैला हुआ है। मंडल के अंतर्गत आने वाले अनेक छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइनें और संपत्तियां लंबे समय से विकास की बाट जोह रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन प्रत्येक वर्ष सांसदों को आमंत्रित करता है ताकि वे अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताओं को सामने रख सकें।
बैठक में शामिल होंगे ये प्रमुख सांसद
27 जून को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में डीडीयू मंडल से जुड़े दस सांसद हिस्सा लेंगे:
- वीरेंद्र सिंह – समाजवादी पार्टी सांसद, चंदौली (उत्तर प्रदेश)
- सुधाकर सिंह – राजद सांसद, बक्सर (बिहार)
- मनोज कुमार – कांग्रेस सांसद, सासाराम (बिहार)
- सुदामा प्रसाद – भाजपा-माले सांसद, आरा (बिहार)
- राजाराम सिंह – भाजपा-माले सांसद, काराकट (बिहार)
- अभय कुमार सिन्हा – राजद सांसद, औरंगाबाद (बिहार)
- जीतन राम मांझी – सांसद, गया (बिहार)
- विष्णु दयाल राम – भाजपा सांसद, पलामू (झारखंड)
- दर्शना सिंह – भाजपा राज्यसभा सांसद, चंदौली
- साधना सिंह – भाजपा राज्यसभा सांसद, चंदौली
इन सभी सांसदों की मौजूदगी से यह उम्मीद की जा रही है कि बैठक में बहुपक्षीय विचार-विमर्श होगा और विकास की योजनाएं धरातल पर उतर सकेंगी। डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बैठक की तैयारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और रेलवे प्रशासन सांसदों से मिलने वाले सुझावों का इंतजार कर रहा है।

Author: Shivam Verma
Description