Chandauli News: पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) की सुरक्षा व्यवस्था अब और भी मजबूत की जा रही है। यात्रियों को एक सुरक्षित और अपराधमुक्त माहौल देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्टेशन पर अब 200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पूरे स्टेशन परिसर पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सकेगी।
अब 92 से बढ़कर होंगे 292 कैमरे
फिलहाल डीडीयू स्टेशन पर 92 सीसीटीवी कैमरे पहले से ही कार्यरत हैं, जो स्टेशन के आठ प्लेटफॉर्म, यात्री हाल, फुटओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया की निगरानी करते हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा लंबे समय से कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब रेलवे मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है। नए कैमरों के लगने से इनकी कुल संख्या 292 हो जाएगी।
रेलवे यार्ड और सर्कुलेटिंग एरिया पर भी रहेगी नजर
नए सीसीटीवी कैमरे न केवल प्लेटफॉर्मों पर लगाए जाएंगे, बल्कि रेलवे यार्ड और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। अब वे स्थान भी सुरक्षा निगरानी के दायरे में आ जाएंगे, जहां पहले कैमरे नहीं थे और आपराधिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती थी।
हर दिन गुजरते हैं तीन लाख से अधिक यात्री
डीडीयू जंक्शन पर हर दिन लगभग 200 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। इन ट्रेनों से प्रतिदिन करीब तीन लाख यात्री गुजरते हैं, जबकि लगभग 20,000 यात्री यहां से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं या स्टेशन पर उतरते हैं। ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन जाती है।
कंट्रोल रूम से होगी 24 घंटे निगरानी
स्टेशन पर मौजूदा 92 कैमरों की निगरानी प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बने कंट्रोल रूम से की जाती है, जहां RPF की टीम चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहती है। अब नए कैमरों की मदद से यह निगरानी व्यवस्था और अधिक व्यापक और सटीक हो जाएगी।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी जेथिन बी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन की सुरक्षा को लेकर रेलवे पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि 200 नए कैमरों की स्थापना से स्टेशन के हर कोने पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description