Lucknow News: राजधानी लखनऊ में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथावाचक व्यास पीठ पर बैठकर रामायण के प्रसंग के दौरान भगवान हनुमान जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। कथावाचक की पहचान हेमराज यादव के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ अब हजरतगंज थाने में विधिक शिकायत दर्ज कराई गई है।
वीडियो में कथावाचक हेमराज यादव रामायण की एक कथा सुना रहे हैं, जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी माता सीता की खोज में निकले हुए हैं। इसी प्रसंग को बताते हुए कथावाचक ने भगवान हनुमान जी को लेकर एक ऐसा शब्द इस्तेमाल किया जो न केवल अशोभनीय है, बल्कि हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला भी माना जा रहा है। कथावाचक ने कथित तौर पर कहा कि “हनुमान जी कुत्ते की तरह रात भर इधर-उधर सीता को ढूंढ रहे थे।”
कृष्णानगर निवासी अधिवक्ता ने की शिकायत
इस विवादित वीडियो को लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के पंडित खेड़ा निवासी अधिवक्ता कुलदीप पांडेय ने सोशल मीडिया पर देखा, जो व्हाट्सऐप और फेसबुक पर तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि कथावाचक का यह वीडियो किस स्थान और समय का है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन वीडियो में कथावाचक व्यास पीठ पर बैठकर रामायण का प्रसंग सुना रहे हैं और उसी दौरान भगवान हनुमान जी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं।
धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर में कहा कि कथावाचक हेमराज यादव द्वारा भगवान हनुमान जी के लिए इस प्रकार की आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना पूरे हिंदू सनातन समाज की भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी हमारे आराध्य देवता हैं और इस तरह का अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता। अधिवक्ता का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर हेमराज यादव के अन्य वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें वह कथावाचन के दौरान अश्लील और अनुचित शब्दों का भी प्रयोग करते नजर आते हैं।
FIR की मांग
अधिवक्ता कुलदीप पांडेय ने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में धार्मिक सौहार्द को चोट पहुंचा सकती हैं और इससे अशांति फैल सकती है। उन्होंने संबंधित वीडियो के आधार पर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कथावाचक हेमराज यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल हजरतगंज पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो किस स्थान और समय का है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि वायरल वीडियो में कथावाचक की कही गई बातों को किस संदर्भ में कहा गया है। पुलिस की तरफ से अभी तक एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

Author: Shivam Verma
Description