Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से गुरुवार को एक तनावपूर्ण और चौंकाने वाली घटना सामने आई। जमीन के विवाद को लेकर हुए हंगामे में एक युवती ने सौंख पुलिस चौकी में ही आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद दरोगा की त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसने लोगों का ध्यान इस मामले की गंभीरता की ओर खींचा है।
जमीन विवाद से शुरू हुआ मामला
घटना आगरा के सौंख थाना क्षेत्र के नगला आशा गांव की है। यहां रहने वाले नेम सिंह, गोविंद और किशन सिंह आपस में सगे भाई हैं। वर्ष 2023 में नेम सिंह ने अपने हिस्से की जमीन सत्यवीर सिंह नामक व्यक्ति को बेच दी थी, जो कि पास के गांव का निवासी है।
इस जमीन सौदे का विरोध गोविंद लगातार करता रहा है। गुरुवार को जब सत्यवीर सिंह खेत में ट्रैक्टर से जुताई कराने पहुंचा, तो गोविंद ने फिर से आपत्ति जताई। इस विरोध के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते तकरार में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुलिस चौकी में आत्मदाह की कोशिश
पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सौंख पुलिस चौकी ले आई। पूछताछ के दौरान अचानक गोविंद की बेटी एक पेट्रोल की बोतल लेकर वहां पहुंच गई और उसने खुद पर पेट्रोल डालना शुरू कर दिया।
यह दृश्य देखकर वहां मौजूद दरोगा तुरंत हरकत में आए और युवती के हाथ से बोतल छीन ली। इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और युवती को सुरक्षित कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई और शांति स्थापना
घटना की सूचना मिलते ही सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया और शांति भंग के आरोप में दोनों के खिलाफ धारा 107/16 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई।
साथ ही, विवादित जमीन को लेकर धारा 145 के तहत कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी बातचीत और समझौते के जरिए विवाद सुलझाने की सलाह दी है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती द्वारा खुद पर पेट्रोल डालने की कोशिश और पुलिस द्वारा उसे रोकने का दृश्य कैद है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे मामले को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।

Author: Shivam Verma
Description