Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के एक खेत में नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर जब उस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुस्करा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटनास्थल पर पसरा सन्नाटा, ग्रामीणों में आक्रोश
खेत में नवजात शिशु का शव मिलने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की आंखों में हैरानी और दिलों में गुस्सा साफ झलक रहा था। हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा था — आखिर कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन नवजात शिशु के माता-पिता या किसी भी तरह की पहचान से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल सका। शव को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) मुस्करा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस, दोषियों की तलाश जारी
पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने जानबूझकर नवजात को जन्म के तुरंत बाद खेत में फेंक दिया। इस अमानवीय कृत्य को लेकर भ्रूण हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बच्चा हाल ही में जन्मा था।
थाना मुस्करा की पुलिस टीम ने केस दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ अस्पतालों में हाल ही में हुए प्रसवों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट –प्रतीक तिवारी

Author: Shivam Verma
Description