Jhansi News: झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में स्थित पारीछा डैम में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गया 15 वर्षीय किशोर रिंकू रायकवार डैम में डूब गया। घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन शनिवार सुबह 11 बजे तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
मस्ती का माहौल एक पल में बदला मातम में
शुक्रवार को रिंकू रायकवार अपने तीन दोस्तों दिव्यांश, भारत और चेतन के साथ पारीछा डैम पहुंचा था। सभी दोस्त जन्मदिन की पार्टी के लिए वहां इकट्ठा हुए थे। पहले सभी ने खाना-पीना किया, फिर पानी में उतरकर नहाने लगे। नहाते समय अचानक रिंकू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। रिंकू तैरना नहीं जानता था, इसलिए वह कुछ ही पलों में पानी में समा गया।
दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, पुलिस को दी गई सूचना
रिंकू के डूबते ही उसके दोस्तों ने शोर मचाया और आस-पास मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई। तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। चिरगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक आनंद सिंह, हल्का प्रभारी मुनेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल ओमवीर व ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
रात में रोका गया रेस्क्यू, सुबह फिर शुरू हुई तलाश
शाम छह बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन अंधेरा और मौसम खराब होने के कारण रात को खोजबीन बंद करनी पड़ी। शनिवार सुबह पांच बजे फिर से गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। झांसी से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है, लेकिन शनिवार सुबह 11 बजे तक रिंकू का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिवार बेहाल, मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही रिंकू के परिजन मौके पर पहुंचे। डैम के किनारे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। रिंकू पारीछा कॉलोनी का रहने वाला था और उसका परिवार बेहद साधारण है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। पानी का बहाव तेज है और डैम की गहराई काफी अधिक है, जिससे तलाश में बाधा आ रही है।
इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में डैम, नदी या तालाब जैसे जल स्रोतों में जाने से बचें। खासकर बच्चों को अकेले ऐसे स्थानों पर न भेजें जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम न हों।

Author: Shivam Verma
Description