Bhim Army Protest: प्रयागराज में उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ को प्रयागराज के सर्किट हाउस में रोक दिया गया। इस घटना से नाराज़ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन और उपद्रव किया।
सोमवार को सुबह से ही करछना-कोहड़ार मार्ग पर हलचल तेज हो गई थी। भड़ेवरा बाजार के स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई हजार युवक हनुमानपुर मोरी चौराहे पर एकत्र हुए और जल्द ही नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने जब भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो स्थिति बेकाबू हो गई। गुस्साई भीड़ ने सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया।
पथराव और तोड़फोड़
पुलिस ने हालात को संभालने के लिए नैनी और औद्योगिक क्षेत्र थाने की फोर्स को मौके पर बुलाया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने न सिर्फ पुलिस के वाहनों पर हमला किया बल्कि एक प्राइवेट बस और कई अन्य निजी वाहनों पर भी पथराव किया। कार्यकर्ताओं ने तीन पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 15 बाइकों में आग लगा दी।
घटना में चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। हालात को देखते हुए करछना क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे आज़ाद
बताया जा रहा है कि सांसद चंद्रशेखर आज़ाद प्रयागराज से कौशांबी जिले के लोहंदा गांव जा रहे थे, जहां वे कथित दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने वाले थे। लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें प्रयागराज के सर्किट हाउस में रोक दिया गया, जिससे उनके समर्थक नाराज़ हो गए और करछना में विरोध शुरू हो गया।
सीज की गईं 42 मोटरसाइकिलें
करीब दो घंटे तक चले इस उपद्रव के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 42 लावारिस मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिन्हें पुलिस ने थाने लाकर सीज कर दिया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि ये सभी बाइकें प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों की थीं, जो पुलिस के पहुंचने पर उन्हें छोड़कर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन करछना और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

Author: Shivam Verma
Description