Kanpur News: रविवार को कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच ने खेल प्रेमियों का खूब ध्यान खींचा। सांसद-11 और सेना-11 के बीच खेले गए इस मुकाबले में जहां मैदान पर रोमांचक क्रिकेट हुआ, वहीं मंच पर कुछ ऐसा भी देखने को मिला, जिसने पूरे आयोजन की दिशा ही बदल दी। मैच के दौरान उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (MLC) अरुण पाठक और अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) अंजलि विश्वकर्मा के बीच हुई तीखी बहस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और चर्चाओं का विषय बन गई है।
सेना-11 ने जीता रोमांचक मुकाबला
मैच में सेना-11 की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सांसद-11 को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में जवानों की चुस्ती, फुर्ती और अनुशासन ने सबका दिल जीत लिया। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय जवान’ के नारों के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन खेल और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ रहा।
मंच पर बहस बनी चर्चा का विषय
जहां एक ओर मैदान पर क्रिकेट का रोमांच चरम पर था, वहीं मंच पर कुछ अलग ही माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार, MLC अरुण पाठक ने मंच पर अपने लिए उचित स्थान न मिलने पर आपत्ति जताई। इस पर ADCP अंजलि विश्वकर्मा ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि मंच पर मौजूद अन्य अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बहस को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसे अनुशासनहीनता बताया तो कुछ ने इसे प्रशासनिक अड़चन करार दिया।
हालांकि मंच पर हुई इस बहस का असर मैच के उत्साह पर ज्यादा नहीं पड़ा। दर्शकों में जोश बना रहा और पूरा मैच खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। सेना-11 की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी ने सभी को प्रभावित किया।
विजेता टीम को मिला सम्मान
मैच के अंत में विजेता टीम सेना-11 को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में शहर के कई वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक अधिकारी, सेना के जवान, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में आम लोग मौजूद थे। आयोजकों ने इस मैच को समाज में सैन्य बल और आम नागरिकों के बीच की कड़ी बताया।

Author: Shivam Verma
Description