Bareilly News: बरेलीवासियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु अपने पहले बरेली दौरे पर पहुँचीं। उनका स्वागत बरेली एयरपोर्ट पर बेहद गर्मजोशी और आदर के साथ किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद रहकर राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे।
एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के उतरते ही सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच राज्य के उच्चाधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद वे सीधे भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं।
दीक्षांत समारोह में दी डिग्रियां और मेधावियों को सम्मान
बरेली स्थित आईवीआरआई में आयोजित इस खास समारोह में राष्ट्रपति मुर्मु ने 576 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान कीं। साथ ही, 24 मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए यह अवसर अत्यंत गौरवपूर्ण रहा।
करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद भी किया। पूरा माहौल अनुशासन, सम्मान और उत्साह से भरा रहा।
सुरक्षा रही अभेद्य, हर कोने पर कड़ी निगरानी
राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर रखा। बरेली शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल फोन, कैमरे, घड़ियाँ, माचिस, लाइटर जैसी वस्तुओं के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहे अधिकारी और बल इस प्रकार रहे:
- 61 मजिस्ट्रेट
- 5 एसपी
- 9 एएसपी
- 18 सीओ
- 55 इंस्पेक्टर
- 250 उपनिरीक्षक
- 300 महिला सिपाही
- 700 पुरुष कांस्टेबल
- 4 कंपनियाँ पीएसी
इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की विशेष योजना पहले ही लागू कर दी गई थी। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद निगरानी करते नजर आए और लगातार व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
बरेलीवासियों में उत्साह
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बरेली शहर में उत्साह का माहौल रहा। आम नागरिकों के बीच भी यह चर्चा का विषय बना रहा कि देश की सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्तित्व उनके शहर में उपस्थित हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से आम जनता को कार्यक्रम स्थल से दूर रखा गया, लेकिन लोगों ने टीवी और डिजिटल माध्यमों से समारोह को देखा और इस गौरवपूर्ण पल का हिस्सा बने।

Author: Shivam Verma
Description