Vote Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” लगातार सुर्खियों में है। इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी में सफर कर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं।इस यात्रा के दौरान महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं और जनता से समर्थन जुटाने की अपील की है। सोमवार (18 अगस्त) को यह यात्रा गया शहर पहुंची, जहां भारी बारिश के बावजूद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर जनता से वोट छीन रहे हैं।”
राहुल ने आगे कहा कि “हम भाजपा को बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे। इन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी चुनावों में धांधली की है।”
तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर हमला
रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देगी।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग ने अब तक हमारे तथ्यों और तर्कों का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि “ज्ञानेश कुमार वही पढ़ रहे हैं जो उन्हें पीएमओ से मिला है। अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है, तो इसमें छुपाने या शर्माने की क्या बात है?”
जनता का उत्साह और महागठबंधन का एजेंडा
इस यात्रा के दौरान गांव-गांव और शहर-शहर राहुल और तेजस्वी को देखने के लिए भीड़ जुट रही है। महागठबंधन इस जनसमर्थन को अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में है।
कांग्रेस ने यात्रा के तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है और राहुल-तेजस्वी लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं।
