Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखीमपुर खीरी » Archana Tiwari case update: आखिर मिल गयी अर्चना तिवारी, पुलिस ने लखीमपुर खीरी से किया बरामद, अब खुलेंगे कई राज

Archana Tiwari case update: आखिर मिल गयी अर्चना तिवारी, पुलिस ने लखीमपुर खीरी से किया बरामद, अब खुलेंगे कई राज

आखिर मिल गयी अर्चना तिवारी, पुलिस ने लखीमपुर खीरी से किया बरामद, अब खुलेंगे कई राज
Facebook
X
WhatsApp

Archana Tiwari case update: मध्य प्रदेश में पिछले 12 दिनों से चल रहे एक रहस्यमयी मामले में आखिरकार एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक वकील और सिविल जज बनने की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी, जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक गायब हो गईं थीं, उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल सीमा के पास से बरामद कर लिया गया है। इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार को राहत दी है, बल्कि पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। भोपाल की रानी कमलापति थाना जीआरपी की टीम ने इस खोज को अंजाम दिया है, और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पूछताछ में क्या नए राज सामने आते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 दिन बाद मिली अर्चना, परिवार ने ली राहत की साँस

अर्चना तिवारी, जो रक्षाबंधन के लिए 7-8 अगस्त की रात को इंदौर से कटनी जा रही थीं, अपने गंतव्य तक नहीं पहुँच पाईं थीं। उनके लापता होने के बाद से परिवार और पुलिस दोनों ही परेशान थे। भोपाल रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार तलाश जारी रखी। एसपी (रेलवे) राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 12 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उनकी टीम ने आखिरकार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लखीमपुर-खीरी शहर में अर्चना का पता लगा लिया। इस खबर के बाद से परिवार ने थोड़ी राहत की साँस ली है, लेकिन वे अब भी पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए बेचैन हैं।

नर्मदा एक्सप्रेस में कहाँ गई थी अर्चना?

अर्चना तिवारी, जो मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में एक प्रैक्टिसिंग वकील थीं और सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी के लिए रवाना हुई थीं। उनकी गुमशुदगी की शिकायत भोपाल के रानी कमलापति जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार, उनकी आखिरी लोकेशन इटारसी स्टेशन पर मिली थी, जिसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया था और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने स्टेशनों और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इटारसी व कटनी तक के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
अब जब अर्चना मिल गई हैं, तो पुलिस की टीम उन्हें लेकर भोपाल लौट रही है। एसपी लोढ़ा ने कहा है कि अर्चना के बयान दर्ज करने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम का विवरण सामने आएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि एक वकील और सिविल जज की उम्मीदवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया और उनकी इस रहस्यमयी यात्रा का क्या मकसद था। क्या यह मामला सिर्फ एक गुमशुदगी का है, या इसके पीछे कोई गहरी कहानी छिपी है, इसका खुलासा जल्द ही होने की उम्मीद है।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें