Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » बाराबंकी :दोस्तों में पत्नियों की अदला-बदली की अजब कहानी, पुलिस भी चकरा गई क्या करे?

बाराबंकी :दोस्तों में पत्नियों की अदला-बदली की अजब कहानी, पुलिस भी चकरा गई क्या करे?

बाराबंकी :दोस्तों में पत्नियों की अदला-बदली की अजब कहानी, पुलिस भी चकरा गई क्या करे?
Facebook
X
WhatsApp

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर गांव की पंचायत तक को चकरा दिया है। यहां दो जिगरी दोस्तों के बीच आपसी रिश्तों का ऐसा जाल बुना गया कि मामला पत्नियों की अदला-बदली तक जा पहुंचा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अहमदाबाद से शुरू हुई दोस्ती, रिश्तों में आई दरार

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दो युवक अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों में गहरी दोस्ती थी और वे अपने परिवारों के साथ अक्सर एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। इसी नजदीकी के चलते दोनों की पत्नियों के बीच भी बातचीत और मेलजोल बढ़ गया।

पत्नी बदलने की कहानी

इसी दौरान एक युवक अपने दोस्त की पत्नी को बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज कर अपने घर ले आया। मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो दूसरे युवक ने अहमदाबाद थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर, पीड़ित पति के पिता ने लोनी कटरा थाने में शिकायत देकर बेटे की पत्नी को वापस दिलाने की फरियाद की।

थाने में आमना-सामना

पुलिस ने जब दोनों दोस्तों को थाने बुलाकर आमने-सामने बैठाया, तो मामला और उलझ गया। पत्नी को लेकर गए युवक ने कहा कि उसने महिला की रजामंदी से कोर्ट मैरिज की है और अब उसी के साथ रहेगा। वहीं उसकी अपनी पत्नी मायके चली गई है।दूसरे युवक का आरोप है कि उसके दोस्त ने जबरन पत्नी को अपने पास रखा है और अब वह उसे वापस पाना चाहता है। मामला यहां भी नहीं थमा—पत्नी बदलने वाले युवक ने उल्टा आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का संबंध उसके दोस्त के साथ है, इसलिए वह दोस्त की पत्नी के साथ ही रहना चाहता है।

पंचायत भी बेअसर, पुलिस उलझी

मामला थाने में पहुंचने के बाद दिनभर पंचायत चली, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुलिस भी तय नहीं कर पा रही कि किसकी बात सही है। इस बीच, महिला ने थानाध्यक्ष को साफ किया है कि वह मायके में रहना चाहती है और पति के दावों से इंकार किया है।

पुलिस की अगली कार्रवाई

थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि अहमदाबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। दोनों पक्षों को बुधवार को फिर थाने बुलाया गया है। उसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें