Translate Your Language :

Home » छत्तीसगढ़ » JAGDALPUR :बस्तर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,दो खूंखार आरोपी गिरफ्तार

JAGDALPUR :बस्तर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,दो खूंखार आरोपी गिरफ्तार

बस्तर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 21.664 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Facebook
X
WhatsApp

रिपोर्ट :लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला – बस्तर, जगदलपुर | दिनांक – 26.08.2025

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बोधघाट थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21.664 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,16,640 है, तथा एक मोटर सायकल जब्त की है।

मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 अगस्त 2025 को शाम लगभग 6:25 बजे पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक HF डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 17 KY 3241) में अवैध गांजा लेकर अड़ावाल बाईपास रोड से करकापाल होते हुए बोधघाट चौक, जगदलपुर की ओर जा रहे हैं। बताया गया कि गांजा सफेद व लाल रंग के झोले में रखा गया है और दोनों युवक विशेष कपड़ों में सवार हैं।इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी और जप्ती

टीम द्वारा करकापाल खास पारा क्षेत्र में घेराबंदी कर कुछ समय इंतजार के बाद संदिग्ध मोटर सायकल को आते देखा गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटर सायकल को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम क्रमशः पूनम कश्यप (पिता जीवन कश्यप, उम्र 24 वर्ष) एवं रोहित भारती (पिता सोमारु भारती, उम्र 19 वर्ष), निवासी तारापुर, बताया।पूछताछ में दोनों ने गांजा परिवहन कर बिक्री हेतु ले जाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से 21.664 किलोग्राम अवैध गांजा एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

कार्रवाई में रहे शामिल अधिकारी

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर की अगुवाई में उप निरीक्षक ललित सिंह नाग, लोकेश्वर नाग, सहायक उप निरीक्षक सतीश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक प्रकाश मनहर, सुनील मनहर, अहिलेश नाग, हरेंद्र मेडतिया एवं आरक्षक होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा और विजय तिर्की, अजित सरकार की अहम भूमिका रही।

निष्कर्ष

बस्तर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की यह एक और बड़ी सफलता है। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले में नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इस तरह की कार्रवाई से नशे के कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है और आम जनता में पुलिस की सख्त कार्यप्रणाली के प्रति विश्वास बढ़ा है।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें