Translate Your Language :

Home » जम्मू-कश्मीर » Vaishno Devi Landslide :वैष्णो देवी के पास लैंडस्लाइड में 41 की मौत, 35 घर और 6 दुकानें तबाह,

Vaishno Devi Landslide :वैष्णो देवी के पास लैंडस्लाइड में 41 की मौत, 35 घर और 6 दुकानें तबाह,

वैष्णो देवी के पास लैंडस्लाइड में 41 की मौत, 35 घर और 6 दुकानें तबाह,
Facebook
X
WhatsApp

Vaishno Devi Landslide : जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में भयंकर वर्षा का कहर बरपाया है। जम्मू और कश्मीर में कटरा के पास वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हो गया जिसमें अबतक 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह घटना बीते मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई। भूस्खलन मंदिर के रास्ते में अधक्वारी के पास इंद्रपास्थ भोजनालय के पास हुआ।बचाव दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी लोगों को बचाने के कार्य में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में भारी वर्षा और तूफान का अलर्ट जारी किया है। लगातार भारी वर्षा के कारण जम्मू में बाढ़ का बड़ा संकट पैदा हो गया है, जिससे रात में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अर्धकुंवारी हादसे में अब तक 38 श्रद्धालुओं की मौत

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन एक बड़े हादसे में तब्दील हो गया है। बीते मंगलवार दोपहर हुए इस हादसे में अब तक 38 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है, जबकि 22 श्रद्धालु बेहद गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। राहत और बचाव कार्य 27 अगस्त बुधवार दोपहर तक पूरा कर लिया गया है।

यात्रा स्थगित, हजारों श्रद्धालु लौटे

भूस्खलन के बाद प्रशासन ने यात्रा मार्ग को पूर्ण रूप से खाली करा दिया गया है। वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौटने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, कटड़ा में लगभग 4,000 से अधिक यात्री यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

कटड़ा-जम्मू में 20,000 यात्री फंसे

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तक कटड़ा और जम्मू के होटलों व गेस्ट हाउसों में लगभग 20,000 यात्री ठहरे हुए थे। हादसे के वक़्त अर्धकुंवारी के पास पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा गिरा जिससे लगभग 200 फीट ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत में काफी वक़्त लग सकता है।

झेलम का जलस्तर खतरे पर

भारी वर्षा के कारण कश्मीर घाटी में हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। झेलम सहित कई नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं। श्रीनगर के राजबाग और अनंतनाग में जलभर से लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं, करंट लगने से दो लोगों की जान चली गई है। वहीं, आपको बता दे, जम्मू के अखनूर तहसील के परगवाल में चिनाब नदी किनारे तैनात BSF के 7 जवानों को ग्रामीणों ने पूरी रात मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला, लेकिन एक जवान का शव बुधवार सुबह मिला। किश्तवाड़ जिले के वाढवन में बादल फटने से आई बाढ़ में 10 मकान बह गए।

उपराज्यपाल ने किया मुआवजे का ऐलान

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवार वालों को 9 लाख रुपय की आर्थिक रूप से मदद देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी 6 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है और यह सवाल भी खड़ा किया है कि आपदा की चेतावनी के बावजूद श्रद्धालुओं को यात्रा क्यों नहीं रोका गया।अबतक 25,000 लोगों को निकाला, स्कूल बंद प्रशासन ने बीते 24 घंटों में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 25,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है। हालात को देखते हुए सरकार ने 28 अगस्त, गुरुवार को पूरे प्रदेश में स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है।वैष्णो देवी हादसे में यूपी के 11 लोगों की मौत, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणामाता वैष्णो देवी मंदिर तीर्थयात्रा मार्ग पर मंगलवार को हुए भयंकर भूस्खलन ने पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है। इस बड़े हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा गंभीर रूप से लोग घायल हो गए। मृतकों में यूपी के 11 तीर्थयात्री भी शामिल थे। उनके परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत मुआवजे का ऐलान किया है। हादसा कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर तक के तीर्थयात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास लगतार भारी वर्षा के कारण हुआ। घायलों को जम्मू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

 

 

 

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें