लखनऊ, 2 सितंबर 2025:
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में आज अपना दल (सोनेलाल) की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी. गौतम सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करना था। इसमें सभी जिलाध्यक्षों और तहसील अध्यक्षों को चुनावी रणनीति पर दिशा-निर्देश दिए गए।
पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरने की तैयारी: आर. पी. गौतम
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष आर. पी. गौतम ने कहा:
“अपना दल (एस) आगामी पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा। हमारी तैयारियां लगातार चल रही हैं और पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय कर दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिला और तहसील अध्यक्षों को चुनावी मोड में डाल दिया गया है और जनता के बीच जाकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
भाजपा के साथ गठबंधन में कोई बदलाव नहीं
आर. पी. गौतम ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ पहले की तरह कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है, और आगे भी यह गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने कहा:
“अपना दल (एस) एनडीए का अभिन्न हिस्सा है और हम भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”
संजय निषाद के बयान पर प्रतिक्रिया
हाल ही में संजय निषाद (निषाद पार्टी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री) द्वारा दिए गए कुछ बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए आर. पी. गौतम ने कहा:
“संजय निषाद कैबिनेट मंत्री हैं और एनडीए का हिस्सा हैं। उन्हें भले ही किसी बात को लेकर नाराज़गी हो, लेकिन वे कहीं नहीं जाने वाले। वह भारतीय जनता पार्टी के साथ ही रहेंगे।”
venue: लखनऊ
रिपोर्टर: सोनू भारती
दिनांक: 2 सितंबर 2025
