लखनऊ | 17 सितंबर 2025:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुए हालिया एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि “गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा एक युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और फिर एनकाउंटर को लेकर पुलिस की भूमिका संदिग्ध और सवालों के घेरे में है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें रात को ही सूचना मिली थी कि कुछ अधिकारी गोरखपुर रवाना हुए हैं, लेकिन सुबह तक किसी एनकाउंटर की पुष्टि नहीं हुई थी।
“जब हमारी प्रेस वार्ता चल रही थी, तभी बताया गया कि एनकाउंटर हो गया। सवाल है कि आखिर इसकी जरूरत क्या थी?”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इतने बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
“हमारा कार्यालय गिरा सकते हो, लेकिन याद रखना…” — मुरादाबाद दफ्तर विवाद पर अखिलेश का पलटवार
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यालय को खाली कराने के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने तीखे शब्दों में कहा कि
“हमारा कार्यालय गिराना है तो गिरा दो, लेकिन याद रखो जिस बुलडोज़र से हमारा कार्यालय गिरेगा, उसी से तुम्हारे कब्जे और स्मारक भी गिरेंगे।”
उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण समुदाय के गरीबों के घरों पर बुलडोज़र चलवाए, जिससे मां-बेटी जैसे मासूमों की जान गई।
“वे मां-बेटी स्वर्ग से इनको श्राप दे रही होंगी। बुलडोजर लेकर जो समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आ रहे हैं, उनकी इतनी हैसियत नहीं कि किसी बिल्डर की फर्जी इमारत पर चलवा सकें,” अखिलेश ने कहा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भाजपा को घेरा
अखिलेश यादव ने भाजपा के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर तंज कसते हुए कहा कि
“शहर स्मार्ट नहीं बने, क्लासरूम स्मार्ट नहीं बने, लेकिन बीजेपी वाले खुद स्मार्ट बन गए।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने अरबों रुपये लूट लिए और शहरों की तस्वीर जस की तस बनी रही।
“कुछ लोग भारत में मालदार बनते जा रहे हैं, आम जनता नहीं। अमीर और गरीब के बीच की खाई और चौड़ी होती जा रही है।”
बड़ा ऐलान: 2027 में सरकार बनी तो छात्रों को मिलेंगे iPad
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि
“समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश के छात्रों को Apple iPad दिए जाएंगे।”
उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी सरकार के दौरान बांटे गए लैपटॉप आज भी काम कर रहे हैं।
“कुछ लोग 5 किलो राशन बांटकर सरकार बना लेते हैं, लेकिन सवाल है कि बच्चों का भविष्य राशन से बनेगा या तकनीक से? फैसला जनता के हाथ में है—फ्री राशन चाहिए या भविष्य संवारने वाला iPad?”
