स्थान: मेहरमा (गोड्डा, झारखंड)
रिपोर्ट :सोनू कुमार
Jharkhand News : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड में रविवार को उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह प्रतिमा झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित थी, फिर भी असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब हो गए।
मौके पर जुटी भीड़, उठी कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ का जमावड़ा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।घटनास्थल पर पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इनमें जिला परिषद सदस्य ज्योति कुमारी, मेहरमा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आज़ाद उर्फ नंदू राम, प्रखंड प्रमुख पति मुकेश कुमार, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, पंचायत मुखिया शंभू यादव और मुन्ना पासवान, भीम आर्मी के अध्यक्ष धीरज कुमार और कोषाध्यक्ष जयराम टाइगर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
“संविधान पर हमला है ये” – नेताओं का बयान
जनप्रतिनिधियों ने इसे सिर्फ प्रतिमा पर नहीं, बल्कि संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी नेताओं और संगठनों ने मिलकर प्रशासन से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों की चेतावनी – कार्रवाई नहीं तो आंदोलन
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा
इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रशासन की सक्रियता और निष्पक्षता अब कसौटी पर है। लोगों की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी है
