Barabanki News: विश्व प्रसिद्ध देवा मेले में गुरुवार की रात सूफियाना संगीत का जादू उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब इंडियन आइडल और सारेगामापा फेम गायक सलमान अली ने अपनी आवाज़ से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में आयोजित मेगा नाइट कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए लोगों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सलमान अली के सूफियाना गीतों ने बांधा समां
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अन्ना सुदन ने किया। जैसे ही सलमान अली ने अपना प्रसिद्ध गीत “तेरी दीवानी…” गाना शुरू किया, पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सूफियाना गीत प्रस्तुत किए – दमादम मस्त कलंदर, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, हल्का-हल्का सुरूर, छाप तिलक सब छीनी रे …
इन गीतों ने ऐसा वातावरण बनाया कि देवा मेला पूरी तरह सूफियाना रंग में रंग गया। दर्शकों ने अपने मोबाइल फ्लैशलाइट्स जलाकर गायक का स्वागत किया। मंच से सलमान अली ने कहा — “देवा मेला की मिट्टी में अद्भुत अपनापन है, यहां आकर गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
भीड़ हुई बेकाबू, मची अफरातफरी
जैसे-जैसे संगीत की लय तेज़ हुई, दर्शकों का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। देर रात तक पंडाल में तिल रखने की जगह नहीं बची। हजारों लोग मंच के करीब जाने लगे, जिससे धक्का-मुक्की और हंगामा मच गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
व्यवस्था बिगड़ती देख सीओ सिटी संगम कुमार मंच पर पहुंचे और माइक से भीड़ को शांत करते हुए बोले — “यह धरती गंगा-जमुनी तहज़ीब की है, इसलिए तहज़ीब से रहिए। कार्यक्रम का आनंद लीजिए, क्योंकि आप सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।”
उनकी अपील के बाद कुछ देर के लिए स्थिति सामान्य हुई, लेकिन जोश में भीड़ फिर से बेकाबू हो गई। कई दर्शक कुर्सियों पर चढ़ गए, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस को लाठियां पटककर भीड़ को पीछे हटाना पड़ा। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं और पंडाल अस्त-व्यस्त हो गया।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया और माहौल शांत होने के बाद कार्यक्रम दोबारा शुरू किया गया। दर्शकों ने कहा कि सलमान अली का यह लाइव शो यादगार रहा, हालांकि भारी भीड़ के कारण व्यवस्था प्रभावित हुई।

Author: Shivam Verma
Description