Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ » Hapur News: चादर छपाई के कारखाने में भीषण आग, आग ने सबकुछ किया राख हुआ लाखों का नुकसान

Hapur News: चादर छपाई के कारखाने में भीषण आग, आग ने सबकुछ किया राख हुआ लाखों का नुकसान

Facebook
X
WhatsApp

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। रजनी विहार कॉलोनी में स्थित चादर छपाई के एक कारखाने में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्होंने पलभर में पूरी पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रात में उठीं आग की लपटें

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे मकान के अंदर से अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। लोग जब बाहर निकले तो मकान से धुआं और आग की ऊंची लपटें निकल रही थीं। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दो घंटे में हुआ आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कारखाने में रखी मशीनें, चादरों के रोल, रंग और प्रिंटिंग केमिकल्स पूरी तरह से जल चुके थे।

आग इतनी तेज़ थी कि मकान की दीवारें और छत तक झुलस गईं। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय कोई भी कर्मचारी अंदर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

किराए पर चल रहा था कारखाना

जानकारी के अनुसार, यह कारखाना गांव अतरौली निवासी संजय का था, जिसने मकान मालिक कुलदीप से किराए पर यह भवन लेकर चादर छपाई का व्यवसाय शुरू किया था। कारखाने में रोजाना कई मजदूर काम करते थे। हादसे के समय सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे, जिससे किसी की जान नहीं गई।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

अग्निशमन अधिकारी संजीव त्यागी ने बताया, “आग पर देर रात तक नियंत्रण पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना लग रही है। हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।” उन्होंने बताया कि फायर टीम ने आसपास के घरों तक आग फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी डाला, जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका।

हुआ लाखों का नुकसान

कारखाना मालिक संजय के अनुसार, आग में करीब 10 से 15 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। इसमें महंगी प्रिंटिंग मशीनें, कपड़ा, रंग और तैयार माल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में त्योहारी सीजन के ऑर्डर पूरे करने में कारखाना व्यस्त था, इसलिए अंदर भारी मात्रा में स्टॉक रखा हुआ था।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें