Barabanki News: बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर चौकी अंतर्गत कस्बे में बुधवार देर रात जुए के अड्डे पर दो गुटों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे कस्बे में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।
जुए के अड्डे पर भिड़े दो गुट
जानकारी के अनुसार, कस्बे में खुले आसमान के नीचे चल रहे जुए के अड्डे पर दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। “मारो-मारो” की आवाजों से पूरा इलाका गूंज उठा।
मारपीट के दौरान कई लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर मारपीट इस बात का प्रमाण था कि इलाके में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं और पुलिस का खौफ नाम मात्र का रह गया है।
घर में घुसकर की गई तोड़फोड़ और मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े के दौरान एक गुट ने एक घर का गेट तोड़कर अंदर घुसकर मारपीट की। इस घटना से महिलाएं और बच्चे दहशत में घरों में दुबक गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूरा कस्बा देर रात तक भय और तनाव के माहौल में डूबा रहा।
घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गुट सड़कों पर लाठी-डंडे पटकते हुए एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि त्रिलोकपुर चौकी से कुछ ही दूरी पर खुला जुआ हो रहा था, फिर भी पुलिस की ओर से कोई रोकथाम नहीं की गई। इसी परिणाम स्वरुप ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं।

Author: Shivam Verma
Description