Gonda News: गोंडा जिले में शुक्रवार को एक सहायक अध्यापक, जो BLO (Booth Level Officer) के रूप में भी तैनात थे, द्वारा ज़हर खा लेने का मामला सामने आया है। घटना के बाद स्वास्थ्य में गिरावट देखते हुए उन्हें तुरंत गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
DM ने अस्पताल पहुँचकर लिया हाल
घटना की जानकारी मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट (DM) स्वयं गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुँचे और घायल BLO का हालचाल जाना। इसके साथ ही DM ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों से फोन पर बात कर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि ज़हर खाने वाले यह सहायक अध्यापक जौनपुर जिले के निवासी हैं। उन्होंने गंभीर कदम उठाने के पीछे काम के अत्यधिक दबाव को मुख्य कारण बताया।
सूत्रों के अनुसार BLO का कहना था कि उन पर निरंतर बढ़ते कार्यभार का दबाव था, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।
जैतपुर माझा में लगी थी ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक, BLO की ड्यूटी जैतपुर माझा क्षेत्र में लगी हुई थी। घटना में ज़हर खाने वाले शिक्षाकर्मी की पहचान विपिन यादव के रूप में हुई है। ड्यूटी के बोझ और लगातार बढ़ते दायित्वों ने उन्हें तनावग्रस्त कर दिया था।
Author: Shivam Verma
Description











