Translate Your Language :

Home » देश-विदेश » Jharkhand News : घोरीचक में ठंड से राहत के लिए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की

Jharkhand News : घोरीचक में ठंड से राहत के लिए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की

Jharkhand News :
Facebook
X
WhatsApp

Jharkhand News : मेहरमा प्रखंड, गोड्डा कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरीचक में प्रशासन ने अलाव की विशेष व्यवस्था की। इस पहल का नेतृत्व मेहरमा अंचलाधिकारी मदन मोहली ने किया। अलाव से राहगीरों, गरीबों और स्थानीय ग्रामीणों को ठंड से राहत मिली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए ताकि सुबह-शाम के समय लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें। अंचलाधिकारी मदन मोहली ने बताया कि ठंड को देखते हुए जरूरतमंद स्थानों पर आगे भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी को परेशानी न हो।

इस अवसर पर कर्मचारी वेद प्रकाश रूपम और बलबड्डा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सजग है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अलाव की व्यवस्था से ठंड में काफी राहत मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रशासन इसी तरह जनहित में कार्य करता रहेगा।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें