Hathras News: हाथरस के कोतवाली हसायन क्षेत्र अंतर्गत अंडोली गांव में एक साधु की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जब 65 वर्षीय साधु अमरनाथ पुत्र श्यामलाल का शव उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
मृतक अमरनाथ साधु के वेश में अपने घर में अकेले रहते थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने हँसिया से उनका गला रेतकर हत्या कर दी। शव के चेहरे पर आंख के पास भी चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जो घटना की क्रूरता की ओर इशारा करते हैं।
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य संकलन का कार्य किया। पुलिस ने मौके से एक हँसिया बरामद की है, जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्या इसी हथियार से की गई। पुलिस ने घर और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच कर संभावित सुराग जुटाए हैं।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के चचेरे भाई पूरन ने बताया कि अमरनाथ के पास लगभग ढाई बीघा जमीन थी। हालांकि, ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार साधु का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों तथा आरोपी की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और ग्रामीणों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।
Author: Shivam Verma
Description











